आईएएस विजय नेहरा को अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के आयुक्त पद से हटा दिया गया है. कोरोना वायरस के खिलाफ शहर की लड़ाई में विजय नेहरा को असफल पाया गया था जिसके बाद उन्हें अब आधिकारिक तौर पर हटा दिया गया है. गुजरात सरकार ने रविवार को राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के आयुक्त के रूप में उनके स्थानांतरण के आदेश जारी किए, जबकि अंतरिम प्रभारी और सिविक बॉडी के प्रमुख मुकेश कुमार को शहर का नया आयुक्त नियुक्त किया है.
हाल ही में कुछ कोरोना के मरीजों के संपर्क में आने के बाद नेहरा ने खुद को होम क्वारेंटाइन किया था जिसके तुरंत बाद कुमार को प्रभार दे दिया गया था. उनके क्वारेंटाइन में जाने के बाद कई सवाल उठे थे कि शहर में कोरोना के इस विकट काल में एक टीम के कप्तान तौर पर वह ऐसा कैसे कर सकते हैं. शीर्ष पदों पर काबिज सूत्रों ने तब गुजरात एक्सक्लूसिव को बताया था कि नेहरा के लिए चीजें कैसे गलत हो गईं थीं, जिनके कार्यकाल में शहर में कोरोना वायरस की स्थिति बद से बदतर होती चली गई.
नेहरा के लिए मुश्किलें तब शुरू हो गई थीं जब उन्होंने एक अजीब बयान में ये कहा था कि यदि लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो शहर में कोरोना वायरस के मामले एक सप्ताह के भीतर एक लाख के पार हो जाएंगे. हालांकि, आज तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और इस तरह के लापरवाह बयान ने सत्ता के गलियारों में खलबली मचा दी थी.
नेहरा के जमीनी स्तर पर कार्रवाई करने के बजाय सोशल मीडिया पर व्यस्त रहने और फिर इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान देकर वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ-साथ राजनेताओं को नाराज कर दिया था. नेहरा ने हाल ही में ट्वीट किया था कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है लेकिन इसके बावजूद, राज्य सरकार ने उन्हें फिर से अगुआई के लायक नहीं समझा और उन्हें हटाने का फैसला किया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockdown-contnue-in-india-amid-of-corona-3/