Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली सहित देश के 160 से ज्यादा शहरों में ओला कैब की शुरुआत, 2 सवारियों को बिठाने की इजाजत

दिल्ली सहित देश के 160 से ज्यादा शहरों में ओला कैब की शुरुआत, 2 सवारियों को बिठाने की इजाजत

0
1668

देश में पहले चरण के लॉकडाउन के साथ ही कैब का करोबार ठप्प पड़ गया था लेकिन अब सरकार के नए दिशा-निर्देशों के बाद कैब सेवा फिर से शुरू हो रही हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बंद हुई ओला कैब की सेवाएं कई शहरों में शुरू हो गई हैं. फिलहाल ओला ने देश के 160 से ज्यादा शहरों में अपनी कैब सर्विस शुरू की है. ओला ने कहा है कि सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव के लिए अब वो पहले से ज्यादा सुरक्षा मानकों का पालन कर रहा है.

ओला ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर थ्री और फोर व्हीलर्स वाहनों की सेवा उपलब्ध है. ओला ऐप के जरिए इन कारों की बुकिंग की जा सकती है. ओला ने कहा है कि वह सुरक्षा के उच्च मानकों का पालन करेगा. ओला के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, असम और तमिलनाडु (चेन्नई छोड़कर) में अपनी सेवाएं शुरू करने जा रहा है. वह भारत में 160 से ज्यादा शहरों में अपनी सेवाएं देगा. कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला का मानना है कि इससे उसके लाखों ड्राइवरों को रोजगार मिलेगा.

मालूम हो कि देश में चौथे चरण का लॉकडाउन 31 मई तक लागू किया गया है. हालांकि इस दौरान कई राज्य सरकारों ने निजी कैब और टैक्सी सेवाओं को चलाने की अनुमति दी है. दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों में 20, कार में 2, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा में एक और टैक्सी और कैब में दो सवारियों के बैठने की अनुमति है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/wife-alia-sent-divorce-notice-to-actor-nawazuddin-siddiqui/