Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चक्रवात अम्फान से निपटने के लिए NDRF मुस्तैद, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तैनात 41 टीमें

चक्रवात अम्फान से निपटने के लिए NDRF मुस्तैद, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तैनात 41 टीमें

0
1476

चक्रवाती तूफान अम्फान से निपटने के लिए एनडीआरएफ की कुल 41 टीमें पश्चिम बंगाल और ओडिशा पहुंच चुकी हैं. एनडीआरएफ के प्रमुख एसएन प्रधान ने मंगलवार को  कहा कि आसन्न महाचक्रवात ‘अम्फान’ से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बल की कुल 41 टीमों को तैनात किया गया है. उधर ताजा खबरों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में अम्फान ने रफ्तार पकड़ ली है और राज्य के कई ईलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की खबरें हैं.

प्रधान ने कहा कि चक्रवात ‘अम्फान’ के रूप में यह दूसरी आपदा आ रही है क्योंकि हम पहले ही कोविड-19 का मुकाबला कर रहे हैं और इसलिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है. उन्होंने कहा, ‘अम्फान से प्रभावित होने वाले दो राज्य ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की कुल 41 टीमों को तैनात किया गया है.’

उन्होंने कहा कि ओडिशा के सात जिलों में एनडीआरएफ की 15 टीमों को तैनात किया गया है और पांच टीमों को तैयार रखा गया है जबकि पश्चिम बंगाल के छह जिलों में 19 टीमों को तैनात किया गया है जबकि दो टीमों को तैयार रखा गया है. बल के महानिदेशक ने कहा कि अम्फान जब 20 मई को पहुंचेगा तो यह बेहद प्रचंड चक्रवाती तूफान होगा, इसके नुकसान पहुंचाने की क्षमता बनी हुई है. उन्होंने कहा, ‘इसलिए, हमने उसी के अनुसार तैयारी की है.’ उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ ने मई 2019 में ओडिशा में आये चक्रवात ‘फोनी’ से निपटने के अपने अनुभव से सीखा है.

चक्रवात के 20 मई की दोपहर को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेशीय तटों को पार करने की संभावना है. अधिकारी ने कहा कि कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की बैठक हुई. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर आसन्न चक्रवात की तैयारियों का जायजा लिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/angry-villagers-chased-and-ran-into-sugarcane-field/