कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है. इस वजह से लोग जहां तहां फंसे हुए हैं. इस बीच बीच भारतीय रेलवे ने एक जून से 200 नॉन एसी ट्रेनें चलाने की घोषणा करके लोगों को राहत दी है. रेलवे ने मंगलवार इसकी सूचना दी है. रेलवे ने अभी बुकिंग के लिए तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन नए नियम के मुताबिक माना जा रहा है कि सात दिन पहले इसके लिए टिकटें बुक की जा सकती है.
रेलवे इन ट्रेनों की टिकट की बुकिंग केवल ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप के जरिए करवा सकती है. इन ट्रेनों के जरिए कोई भी सफर कर सकता है. इनमें जनरल बोगी नहीं होंगी. ये स्पेशल ट्रेनों की नॉन एसी ट्रेनें हैं. इन ट्रेनों में उन्हीं नियमों का पालन करना होगा, जो फिलहाल विशेष ट्रेनों के लिए लागू हैं. इसके साथ स्टेशन पर स्क्रीनिंग की जाएगी और यात्रियों को सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का अनुपालन करना होगा. समय से पहले स्टेशन पहुंचना होगा और एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग होंगे.
मालूम हो कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को अपने ट्वीट में अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा करते हुए कहा, “श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी. ट्रेनों की सूचना शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी.”
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dr-harshvardhan-will-be-the-chairman-of-the-who-executive-board/