कोरोना वायरस महामारी तमाम पाबंदियों के बावजूद गुजरात में रौद्र रूप लेती जा रही हैं. पीए मोदी के गृह जिले अहमदाबाद में कोरोना के मामलों बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 398 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 30 मरीजों की मौत हुई है. वहीं राज्य में इस दौरान 176 मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
गुजरात की प्रमुख सचिव स्वास्थ्य जयंती रवि ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 12539 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 749 हो गई है. वहीं अब तक 5219 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे जा चुकी है.
ताजा मामले में अहमदाबाद में सबसे अधिक 271 मामले दर्ज किए गए हैं, जहां अब तक इस वायरस के कारण 602 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के 3130 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में सूरत में कोरोना वायरस के 37 मामले सामने आए हैं.
राज्य में नए मामलों में अहमदाबाद में 271, सूरत में 37, वडोदरा में 26, महिसागर और पाटण में 15-15, कच्छ में 4, गांधीनगर, साबरकांठा, नवसारी और सुरेंद्रनगर में 3-3, बनासकांठा, खेड़ा, आनंद, वलसाड, जामनगर, भरूच, दाहोद में 2-2 हैं जबकि जूनागढ़ से एक मामले सामने आया हैं. गुजरात में अब तक कुल 160772 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है जिसमें से 12539 पॉजिटिव और 148233 टेस्ट नेगेटिव हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-gujarat-chief-minister-shankar-singh-vaghela-said-if-my-government-is-formed-we-will-lift-the-ban-on-alcohol/