Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 5609 नए मामले और 132 की मौत

Corona Live Update: देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 5609 नए मामले और 132 की मौत

0
502

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वायरस अब तक करीब सवा तीन लाख जानें ले चुका है जबकि दुनियाभर में 49 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. भारत में भी कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,12,359 हो गई है जबकि अभी तक 3,435 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,609 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 45,300 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. यह 40.31 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं लेकिन कई राज्य ऐसे भी हैं जो इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं.

उधर अब तक दुनिया के 188 देशों में कोरोना अपने पैर फैल चुका है. ताजा जानकारी के मुताबिक, दुनियाभर में कुल 49,96,803 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 3,28,116 की मौत हो चुकी है. 27,71,343 मरीज़ों का उपचार जारी है और 18,97,344 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच चुका है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/booking-of-trains-running-from-june-1-will-start-today/