Gujarat Exclusive > देश-विदेश > AAI ने घरेलू उड़ानों के लिए जारी की SOP, यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य ऐप अनिवार्य

AAI ने घरेलू उड़ानों के लिए जारी की SOP, यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य ऐप अनिवार्य

0
423

एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार से दोबारा शुरू हो रही घरेलू उड़ानों के लिए एक एसओपी जारी की है. इसमें कहा गया है कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी नहीं होगा. इसमें कहा गया कि यात्रियों को हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन में प्रवेश करने से पहले अनिवार्य रूप से शहर की तरफ ही थर्मल स्क्रीनिंग जोन से गुजरना होगा. साथ ही हवाई अड्डे के संचालकों को टर्मिनल भवन में प्रवेश से पहले यात्रियों के सामानों के सैनिटेशन की उचित व्यवस्था करनी होगा.

कोरोना संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन का चौथा चरम जारी है. इस बीच सरकार देश की रुकी हुई गति को धीरे-धीरे रफ्तार देने में जुटी हुई है. लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने रेलवे के बाद अब डोमेस्टिक फ्लाइट सर्विस शुरू करने का फैसला किया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बात की जानकारी दी है. देश के सभी हवाईअड्डों और डोमेस्टिक एयरलाइंस को 25 मई से पहले सभी तैयारी पूरी कर लेने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने ट्रेन चलाने का फैसला लिया था. पहले एसी ट्रेन चलाए गए. अब रेलवे ने नॉन एसी ट्रेन चलाने का भी फैसला किया है.

कोरोना संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. इस बीच सरकार देश की रुकी हुई गति को धीरे-धीरे रफ्तार देने में जुटी हुई है. लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने रेलवे के बाद अब डोमेस्टिक फ्लाइट सर्विस शुरू करने का फैसला किया है. देश के सभी हवाईअड्डों और डोमेस्टिक एयरलाइंस को 25 मई से पहले सभी तैयारी पूरी कर लेने के लिए कहा गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/why-government-is-not-doing-press-briefing-on-corona-every-day-public-has-right-to-know-jairam-ramesh/