Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या 12910 हुई, बीते 24 घंटे में 371 नए मामले आए

गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या 12910 हुई, बीते 24 घंटे में 371 नए मामले आए

0
1273

भारत में कोरोना की रफ्तार बेहद तेजी से बढ़ रही है. इस दौरान देश के कुछ खास राज्यों में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उसमें से एक गुजरात है. लॉकडाउन के बावजूद गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार के करीब हो गई है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने प्रेस कांफ्रेंस में राज्य में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी.

पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 371 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 12,910 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 773 हो गई. बीते एक दिन में इस महामारी से 24 और मरीजों के मरने की खबरें सामने आई हैं. हालांकि 24 नई मौतों में से 18 मरीज ऐसे थे जिन्हें पहले से कोई अन्य बीमारी थी.

हालांकि राज्य के लिए थोड़ी राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. राज्य में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 42.50 प्रतिशत है. स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने कहा कि राज्य में 269 रोगियों को और छुट्टी दे दी गई है. अब तक कुल 5488 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. राज्य ने पिछले 24 घंटों में 5380 कोरोना टेस्ट किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/photo-of-nurses-treatment-of-corona-patients-wearing-undergarments-viral/