कोरोना संक्रमण का गढ बन चुके महाराष्ट्र में ताजा मामलों की संख्या में कोई कमी नहीं नजर आ रही है. मौत के आंकड़े भी डरा रहे हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना के 2608 नए मामले सामने आए हैं जबकि बीते 24 घंटे में 60 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 74910 हो गई है जबकि अब तक यहां 1577 लोगों ने जान गंवाई है.
उधर मुंबई में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. मुंबई में बीते 24 घंटे में 1566 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां कुल मरीजों की संख्या 28634 हो गई है. बीते एक दिन में 40 लोगों की मौत हुई है.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 25 हजार के पार, बीते 24 घंटे में 6654 नए मामले
भारत में हर रोज कोरोना वायरस के मामले एक नई ऊंचाई हासिल कर रहे हैं. आलम ये है कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या सवा लाख को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,25,101 हो गई है. अभी तक 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है,
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,654 नए मामले सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. हालांकि 51,784 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. यह 41.39 प्रतिशत पर पहुंच गया है. बहरहाल देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ चुके हैं, हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं जो इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं.
188 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक सवा तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 51 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में कुल 52,11,124 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 3,38,154 की मौत हो चुकी है. 28,16,367 मरीज़ों का उपचार जारी है और 20,56,603 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/oxford-university-hopes-to-increase-vaccine/