Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बडगाम में लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 आतंकवादी गिरफ्तार

बडगाम में लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 आतंकवादी गिरफ्तार

0
1013

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है और लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. रविवार को सुरक्षाबलों ने कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘सुरक्षाबलों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान में पुलिस ने बडगाम में लश्कर से जुड़े आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक लश्कर-ए- तैयबा का टॉप आतंकी का सहयोगी भी शामिल है. उनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के सहयोगियों की पहचान वसीम गनी, फारूक अहमद डार, मोहम्मद यासीन और अजहरुद्दीन मीर के रूप में हुई है. प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार शख्स लश्कर के सक्रिय आतंकवादियों को शरण देने और इस क्षेत्र में लॉजिस्टिक सपोर्ट देने में शामिल थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-knocked-again-in-goa-11-passengers-arrived-from-mumbai-to-goa-corona-positive/