कोरोना काल में सबसे बड़ी समस्या प्रवासी मजदूरों की बढ़ती बेरोजगारी और उनका पलायन है. इस मसले पर विपक्ष की ओर से लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना भी साधा जा रहा है. बीते दिनों दिल्ली की सड़कों पर प्रवासी मजदूरों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की थी, और एकबार फिर राहुल गांधी दिल्ली की सड़कों पर निकले और मुश्किलों दौर से गुजर रहे लोगों का हाल जाना.
कांग्रेस के पूर्व महासचिव राहुल गांधी ने घर से बाहर निकलकर टैक्सी ड्राइवर से मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने ड्राइवर से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा और कोरोना संकट-लॉकडाउन पर बात की. यूथ कांग्रेस ने इस मुलाकात की एक फोटो अपने आधिकारिक पेज पर साझा की है.
लॉकडाउन के दौरान एक टैक्सी ड्राइवर की समस्या सुनते श्री @RahulGandhi जी pic.twitter.com/Aemg753Rs2
— Youth Congress (@IYC) May 25, 2020
मालूम हो कि लॉकडाउन के कारण टैक्सी-कैब-ऑटो ड्राइवरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. पहले तो लॉकडाउन के कारण यातायात पूरी तरह से बंद रहा और अब जब लॉकडाउन चार में कुछ छूट मिली है तो एक या दो सवारियों को बैठाने की इजाजत है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-58/