गुजरात में कोरोना वायरस का आतंक जस का तस बना हुआ है. राज्य सरकार की स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने सोमवार को राज्य की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14,468 हो गई है जबकि गुजरात में मरने वालों की संख्या 888 पहुंच गई है.
गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 405 नए मामले सामने आए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है जबकि 224 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब तक 6636 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अहमदाबाद में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 10,590 हो गई है. अहमदाबाद में अब तक कुल 722 लोगों की मौत हो चुकी है.
ताजा मामले में अहमदाबाद में सबसे अधिक 310 मामले सामने आए हैं. दूसरी ओर सूरत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आए हैं. राज्य की मुख्य सचिव ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के 109 मरीज राज्य में वेंटिलेटर पर हैं. स्वास्थ्य विभाग ने आगे कहा कि राज्य में कुल 1,86,361 टेस्ट किए गए हैं जिनमें से 14468 पॉजिटिव हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-58/