गुजरात में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में तालाबंदी के बावजूद हर रोज कोरोना के 350 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 361 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस वायरस ने एक ही दिन में 27 लोगों की जान ले ली है.
गुजरात में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 14829 हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि राज्य में रिकवरी रेट में सुधार हुआ है जो बढ़कर 48.14 प्रतिशत हो गई है.
ताजा मामलों में अहमदाबाद में सबसे अधिक संख्या है. बीते 24 घंटे में अहमदाबाद में कोरोना के 251 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सूरत में 36, वडोदरा में 31, साबरकांठा में 8, गांधीनगर में 7, जामनगर में 5, बनासकांठा-महिसागर-वलसाड में 3-3, भावनगर-अरावली-कच्छ में नवसारी में 2, राजकोट-जूनागढ़-मेहसाना-पंचमहल-अमरेली-राजकोट पाटन में 1-1 मामले सामने आए हैं.
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना रोगियों की रिकवरी दर एक सप्ताह पहले 40.89% थी जो अब बढ़कर 48.13% हो गई है. राज्य में बीते एक दिन में 503 मरीज अस्पताल से घर लौटे हैं जिसमें अहमदाबाद जिले से सबसे अधिक 436 और सूरत जिले के 25 हैं.