Gujarat Exclusive > राजनीति > प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, कहा- क्या श्रमिकों को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है?

प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, कहा- क्या श्रमिकों को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है?

0
1297

मजदूरों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी बयानबाजी तेज कर दी है. योगी सरकार ने हाल ही में यह फरमान जारी किया था कि कोई भी राज्य बिना यूपी सरकार की इजाजत के मजदूरों को काम पर नहीं रख सकता. इस पर प्रियंका ने कहा है कि क्या योगी सरकार श्रम को बंधुआ बनाना चाहती है?

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ट्वीट किया. उन्होंने कहा ‘श्रमिकों की मदद करने के बजाय उप्र सरकार का एक हैरतअंगेज फैसला आ गया कि श्रमिकों को उनकी अनुमति के बिना कोई श्रम के लिए नहीं ले सकेगा. क्या सरकार श्रम को बंधुआ बनाएगी? क्या सरकार श्रमिकों से उनके संवैधानिक अधिकार को ख़त्म करना चाहती है?’

 

योगी सरकार पर हमला बोलते हुए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘श्रमिकों के मुद्दे को संवेदना के साथ हल करना होगा. इसके लिए हम सब राजनीति को परे रखके मदद करने के लिए तैयार हैं लेकिन अंहकार व राजनीति से उनकी समस्याओं को और बढ़ाने के इस प्रयास को हम सफल नहीं होने देंगे.’

इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा बस विवाद के कारण गिरफ्तार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समर्थन में संघर्ष का ऐलान कर चुकी हैं. मंगलवार को प्रियंका ने एक ट्वीट में कहा कि ‘यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने संघर्षशील श्रमिक जीवन बिताकर राजनीतिक मुकाम हासिल किया है. 19 मई को यूपी सरकार ने जिस दुर्भावना के साथ उन्हें जेल में डाला है, वो साफ दर्शाता है कि विपक्ष के सकारात्मक सेवाभाव को यूपी सरकार द्वारा ठुकराया और दबाया जा रहा है.’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/terror-of-miscreants-in-delhi-killing-a-young-man-for-not-knowing-the-address-of-puncture-shop/