Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जोधपुर में सामने आई बड़ी लापरवाही, सैंपल देकर खोल दी सैलून अब बाल कटवाने वालों की हो रही तलाश

जोधपुर में सामने आई बड़ी लापरवाही, सैंपल देकर खोल दी सैलून अब बाल कटवाने वालों की हो रही तलाश

0
1731

शहर के भदवासिया में एक सैलून संचालक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सोमवार को सैलून खोलने से पहले इसका सैंपल लिया गया था. रात को जांच रिपोर्ट आने से पहले वह करीब 18 से ज्यादा लोगों के बाल काट चुका था. देर रात जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. अब उससे बाल कटवाने वाले लोगों को तलाश कर उनके सैंपल लिए जा रहे हैं.

जोधपुर के भदवायिसा में सैलून चलाने वाला एक व्यक्ति अपने गांव से जोधपुर पहुंचा था. सैलून खोलने से पहले इसका कोरोना सैंपल लिया गया था. सैंपल देने के बाद रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर उसने अपनी सैलून खोल दी. सैलून खुलते ही क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में बाल कटवाने पहुंच गए. जब सैलून संचालक की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई तब तक वह 18 से ज्यादा लोगो के बाल काट चुका था. इस बात का जब लोगो को पता चला तब लोग स्वयं सैंपल देने पहुंच गए थे और खुद को क्वारंटीन कर दिया था.

आपको बतादे कि जोधपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा हैं. अब तक यहां 1278 से ज्यादा लोग कोरोना पोजिटिव मिल चुके हैं. राजस्थान में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा कोरोना पोजिटिव केस जोधपुर में ही मिले हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-case-of-opening-of-religious-places-in-karnataka-from-june-1-yeddyurappa-government-now-called-u-turn/