Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तालाबंदी के बीच बिहार में तेज हुई सियासत, धरना पर बैठे उपेंद्र कुशवाहा

तालाबंदी के बीच बिहार में तेज हुई सियासत, धरना पर बैठे उपेंद्र कुशवाहा

0
965

रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज बिहार सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया और कई गंभीर आरोप लगाए. कुशवाहा ने आज पटना जिला व बिहार प्रदेश के साथियों के साथ अपनी मांगों को लेकर बिहार के श्रमिकों, किसानों व आमजनों की बदहाली के जिम्मेदार नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार के विरुद्ध सांकेतिक धरना पर बैठकर नाफरमानी आंदोलन की शुरूआत की.

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में सरकार पूरी तरह फेल है. बदइंतजामी के कारण आमजनों का जीना दूभर हो चुका है. हमारे साथी सरकार के विरुद्ध बिहार भर में लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर धरना पर बैठे हैं. हमारी मांगें मान लेने तक सिविल नाफरमानी आंदोलन जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में अपराधियों को अपराध करने की खुली छूट दे रखें हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. दफा 302 का अपराधी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से लोगों को धमका रहा है. हमारी जनहितकारी मांगों को अविलंब मानें. कुशवाहा ने कहा कि मजदूरों के कल्याण हेतु बनी मनरेगा योजना में घोर भ्रष्टाचार है. कोरोना संकट में जहां श्रमिक भूखें हैं, वहीं बुलेट और स्कार्पियो मालिक मनरेगा की सूची में मजदूर हैं. सरकार मनरेगा योजनाओं एवं उसमें शामिल मजदूरों की सूची हर पंचायत में प्रकाशित करवाये.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-chief-minister-kamal-nath-claimed-congress-will-get-a-landslide-victory-in-the-by-election/