Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अयोध्या विवादित ढांचा ढहाने का मामला, आडवाणी, जोशी और उमा भारती समेत 32 की गवाही आज

अयोध्या विवादित ढांचा ढहाने का मामला, आडवाणी, जोशी और उमा भारती समेत 32 की गवाही आज

0
1224

अयोध्या ढांचा ध्वंस मामले में अब आरोपियों की गवाही होगी. विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और कल्याण सिंह समेत सभी 32 आरोपियों को गवाही दर्ज कराने के लिए आज तलब किया है. गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनी है.

मामले में बुधवार को सीबीआई की गवाही पूरी हो गई. बुधवार को मामले के गवाह जगत बहादुर ने मथरुरा जिला जज की कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपनी गवाही दर्ज कराई. गवाह से बचाव पक्ष के वकील केके मिश्र ने जिरह की.


गवाह से जिरह के बाद सीबीआई के वकील ललित सिंह और आरके यादव ने कोर्ट को बताया कि अभियोजन के तीन गवाह फरहत अब्बास, जगत बहादुर और मधुरिमा मिश्रा थे. जगत बहादुर और फरहत अब्बास से जिरह पूरी हो चुकी है. मधुरिमा मिश्रा अधिक उम्र और बीमारी के चलते गवाही नहीं दे सकतीं. अब अभियोजन की गवाही पूरी हो चुकी है. अभियोजन की गवाही पूरी हो जाने पर अदालत ने आरोपियों का बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है.

इस मामले में पवन कुमार पांडेय, बृजभूषण शरण सिंह, सतीश प्रधान, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, कल्याण सिंह, डॉ. राम विलास वेदांती, चम्पत राय, महंत नृत्यगोपाल दास, लल्लू सिंह, महंत धर्मदास, स्वामी साक्षी महाराज, आरएन श्रीवास्तव,  लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत 32 आरोपी हैं. इस मामले में सीबीआई ने कुल 49 आरोपी बनाए थे जिनमें से 32 के खिलाफ़ मुकदमा चला जबकि बाकी की मृत्यु हो गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/migrant-laborers-troubled-by-lockout-commit-suicide-financial-crunch-and-hunger-workers/