Gujarat Exclusive > राजनीति > कांग्रेस के ऑनलाइन आंदोलन आगाज, सोनिया ने कहा- आजादी के बाद पहली बार देखा ऐसा दर्दनाक मंजर

कांग्रेस के ऑनलाइन आंदोलन आगाज, सोनिया ने कहा- आजादी के बाद पहली बार देखा ऐसा दर्दनाक मंजर

0
1331

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऑनलाइन आंदोलन के माध्यम से मज़दूरों की समस्या को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. स्पीकअप इंडिया कार्यक्रम का आगाज करते हुए करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा दर्द का मंजर दिखा. मजदूर नंगे पांव सैकड़ों-हजारों किलोमीटर पैदल चल कर जाने को मजबूर हैं. मजदूरों की सिसकियां सबने सुनीं, लेकिन सरकार ने नहीं. केंद्र सरकार से अनुरोध है कि खजाने का ताला खोले, जरूरतमंदों को राहत प्रदान करें. हर गरीब परिवार को 7500 रुपये प्रति महीने दिया जाए और उनमें से 10,000 फौरन मिले. साथ ही प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने का प्रबंध किया जाए.

अपने वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने कहा, करोड़ों रोजगार चले गए, लाखों धंधे चौपट हो गए, कारखाने बंद हो गए, किसान को फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ीं. यह पीड़ा पूरे देश ने झेली, पर शायद सरकार को इसका अंदाजा ही नहीं हुआ. पहले दिन से ही, कांग्रेस ने, अर्थशास्त्रियों ने, समाजशास्त्रियों ने और समाज के अग्रणी हर व्यक्ति ने बार-बार सरकार को यह कहा कि यह वक्त आगे बढ़कर घाव पर मरहम लगाने का है. मजदूर हो या किसान, उद्योग हो या छोटा दुकानदार, सरकार को सबकी मदद करनी चाहिए. न जाने क्यों केंद्र सरकार यह बात समझने और लागू करने को तैयार नहीं है.

गौरतलब है कि कोरोना लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों से लेकर बेरोजगारी तक के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बीजेपी 30 मई को बड़ा ऑनलाइन जलसा करने वाली है. उससे पहले कांग्रेस ने देशभर में स्पीक अप इंडिया अभियान शुरू कर दिया है.

कांग्रेस ने फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक साथ 50 लाख कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन जुटाने का लक्ष्य रखा था. ऑनलाइन आंदोलन के जरिए कांग्रेस किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के मुद्दे को उठाकर उन्हें साधने की कोशिश में लगी हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/on-savarkars-birth-anniversary-pm-modi-tweeted-tribute/