Gujarat Exclusive > देश-विदेश > परिवार के 4 सदस्यों के लिए, शराब कारोबारी ने बुक किया 180 सीटों वाला विमान

परिवार के 4 सदस्यों के लिए, शराब कारोबारी ने बुक किया 180 सीटों वाला विमान

0
1178

तालाबंदी के बीच जहां प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए अलग-अलग परेशानियों से दो चार हो रहे हैं. वहीं अमीर तबके लोग तालाबंदी के बीच अपने परिवार के लोगों के घर वापसी के लिए ऐसा कदम उठा रहे हैं समाचार की सुर्खियां बन रही है. ताजा मामला है भोपाल के एक बड़े शराब कारोबारी का जिसने अपने परिवार के सदस्यों को नई दिल्ली भेजने के लिए निजी कंपनी के एक 180 सीटों वाले ए320 विमान को किराए पर लिया.

मिल रही जानकारी के अनुसार शराब के इस कारोबारी ने लॉकडाउन के कारण दो महीनों से भोपाल में रुकी अपनी बेटी, उसके दो बच्चों और उसकी घरेलू सेविका को दिल्ली भेजने के लिए पिछले दिनों विमान किराए पर लिया था. उन्होंने बताया कि विमान सोमवार को दिल्ली से केवल चालक दल के सदस्यों के साथ यहां पहुंचा और केवल चार यात्रियों को लेकर वापस रवाना हो गया. विमान में सवार चार यात्रियों के लिए ही यह विमान किराए पर लिया गया था.

एयरलाइन के अधिकारी ने इस बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा, ”180 सीटों की क्षमता वाला ए320 विमान 25 मई को एक परिवार के चार सदस्यों के ले जाने के लिए यहां आया था. यह किसी व्यक्ति द्वारा किराए पर लिया गया था और इसमें कोई चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति नहीं थी.

विमानन विशेषज्ञों के अनुसार एयरबस-320 का किराया लगभग 20 लाख रुपये होता है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन लागू होने के लगभग दो माह बाद सोमवार से देश में घरेलू वाणिज्यक यात्री विमान सेवाओं को फिर से शुरू किया गया है. पहले दिन नई दिल्ली से दो उड़ानों से यात्री भोपाल आए और गए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-is-trying-to-topple-maharashtra-government-priyanka-gandhi/