Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना ने लील ली 960 जानें, राज्य में 367 नए मामले आए सामने

गुजरात में कोरोना ने लील ली 960 जानें, राज्य में 367 नए मामले आए सामने

0
3918

कोरोना वायरस के संक्रमण का गढ़ बन चुके गुजरात राज्य में मरीजों की संख्या अपनी रफ्तार से बढ़ती चली जा रही है. राज्य में कोरोना वायरस के 367 नए मामले सामने आए हैं जबकि 454 मरीज ठीक होकर घर गए हैं. इसके साथ ही गुजरात में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 15572 तक पहुंच गई है.

अहमदाबाद में लगातार नए मामलों के आने का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में से 247 मामले अकेले अहमदाबाद से हैं. इसके अलावा सूरत में 44, वडोदरा में 33, महिसागर में 8, कच्छ-राजकोट में 7-7, गांधीनगर में 4, आनंद-पंचमहल में 2-2, खेड़ा-अरावली-बनासकांठा-बोटाड-छोटा उदयपुर-गिर सोमनाथ-जूनागढ़-मेहसाणा-मोरबी-नवसारी-पाटन-सुरेंद्रनगर-वलसाड में 1-1 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे में अहमदाबाद में 16, वडोदरा में 3, कच्छ-पाटन में 1-1 और राज्य में सुरेंद्रनगर में 24 घंटे में कोरोना वायरस की महामारी के कारण मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 960 तक पहुंच गई है.

उधर पीटीआई की खबर के मुताबिक अहमदाबाद में अब तक कोरोना से 100 से ज्यादा डॉक्टर पॉजिटिव हुए हैं. यह आंकड़ा पिछले दो महीने का है. उधर खबर है कि कोरोना वायरस के कारण अहमदाबाद में दूसरे रोगों के मरीजों के इलाज करने में परेशानी हो रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sonia-gandhis-appeal-to-center-modi-government-opens-treasury-for-migrant-laborers/