Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मध्यस्थता का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद, ट्रंप बोले- PM मोदी अच्छे मूड में नहीं

मध्यस्थता का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद, ट्रंप बोले- PM मोदी अच्छे मूड में नहीं

0
1284

भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनातनी के बीच. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगातार दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने की बात कहते आ रहे हैं. अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा है कि इस विवाद पर उनका (पीएम मोदी) मूड ठीक नहीं है. व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रम्प से भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों के बीच बड़ा विवाद है. मैं आपके प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को पसंद करता हूं. वह बहुत अच्छे इंसान हैं.’

ट्रम्प ने आगे कहा, ‘भारत और चीन के बीच बड़ा विवाद चल रहा है, 1.4 बिलियन लोगों और दोनों देशों की बेहद ताकतवर सेना के बीच यह विवाद है. भारत खुश नहीं है और यह भी संभव है कि चीन भी खुश नहीं है. मैं आपको बता सकता हूं कि मैंने पीएम मोदी से बात की थी, चीन के साथ जो भी चल रहा है, उस पर उनका मूड अच्छा नहीं है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने इससे पहले मध्यस्थता को लेकर 27 मई को ट्वीट किया था, ‘हमने भारत और चीन दोनों को सूचित किया है कि अमेरिका उनके इस समय जोर पकड़ रहे सीमा विवाद में मध्यस्थता करने के लिए तैयार, इच्छुक और सक्षम है. धन्यवाद.’

बता दें कि भारत की ओर से रविवार को कहा गया था कि वह चीन के साथ इस विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से हल करना चाहता है. चीन की ओर से भी बातचीत के जरिए हल निकाले जाने की बात कही जा रही है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने बुधवार को बीजिंग में कहा कि चीन और भारत के पास बातचीत के सभी विकल्प मौजूद हैं और इसके जरिए इस मसले को हल किया जा सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockout-can-be-increased-in-13-cities-of-the-country-including-ahmedabad-and-mumbai/