Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तालाबंदी से मिली छूट के बाद, कोरोना ने तोड़ दिया अब तक के सारे रिकॉर्ड

तालाबंदी से मिली छूट के बाद, कोरोना ने तोड़ दिया अब तक के सारे रिकॉर्ड

0
1331

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आंकड़ों के मुताबिक, ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,466 नए केस सामने आए. कोरोना के नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,65,799 हो गई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना से 175 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 4,706 लोगों की जान जा चुकी है. देश में अभी 89,987 पॉजिटिव केस हैं, जबकि 71,105 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

देश में संक्रमण से अब तक कुल 4,706 मरीजों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,982 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 960 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है. मध्य प्रदेश में यह संख्या 321 है, दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 316 और पश्चिम बंगाल में 295 है. राजस्थान और उत्तर प्रदेश दोनों ही राज्यों में संक्रमण के कारण 180 और 197 लोगों की मौत हुई.

वहीं तमिलनाडु में 127 की और आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना दोनों ही राज्यों में 57 लोगों की मौत हुई. कोविड-19 के कारण कर्नाटक में मृतक संख्या 44 और पंजाब में 40 पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर में 24 लोगों की, हरियाणा में 17 की, बिहार में 13 की, ओडिशा में सात की, केरल में छह की, हिमाचल प्रदेश में पांच लोगों की, झारखंड, उत्तराखंड, चंडीगढ़ तथा असम में चार-चार लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई. मेघालय में कोविड-19 के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई.

मौत के मामले में एशिया में दूसरे नंबर पर भारत

तमाम प्रयासों के बावजूद भारत में कोरोना वायरस काबू में नहीं आ रहा है. भारत में इसके ना सिर्फ केस बढ़ रहे हैं, बल्कि मौतें भी बड़ी संख्या में हो रही हैं. पिछले सात दिन में तकरीबन रोज 150 से ज्यादा लोगों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई है. भारत ने तो अब मौत के मामले में उस चीन को भी पीछे छोड़ दिया है, जहां से कोविड-19 पूरी दुनिया में फैला है. एशिया में सबसे अधिक मौत के मामले में भारत दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/after-rejecting-the-proposal-for-arbitration-trump-said-pm-modi-not-in-good-mood/