Gujarat Exclusive > यूथ > आखिरकार वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ से हट गई बीजेपी नेता की फोटो

आखिरकार वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ से हट गई बीजेपी नेता की फोटो

0
937

हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की निर्मित पहली वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया लेकिन उत्तर प्रदेश में इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, उत्तर प्रदेश के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस वेब सीरीज में उनकी तस्वीर का बिना इजाजत इस्तेमाल करने के लिए अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अब पताल लोक के पोस्टर से इस नेता की तस्वीर हटा ली गई है.

इस वेब सीरीज के एक सीन में बाहुबली नेता के दर्शाने के लिए अखबार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. असल में ये तस्वीर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एक उद्घाटन समारोह की थी जिसमें सीएम के पीछे खडे़ विधायक नंद किशोर गुर्जर भी नजर आ रहे हैं. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का मानना है कि इससे उनकी छवि खराब हो रही है जिसको लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी.

‘पाताल लोक’ पर उत्तर प्रदेश के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए वेब सीरीज की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की मांग की और इतना ही नहीं एक इंटरव्यू में तो उन्होंने विराट कोहली से अनुष्का को तलाक देने को भी कहा. वहीं वहीं इस सीरीज से गोरखा समुदाय के लोग काफी नाराज हैं. आरोप हैं कि वेब सीरीज के एक सीन में कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है कि जिससे गोरखा व नेपाली समुदाय की भावना को ठेस पहुंची है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-mp-gautam-car-stolen/