देश में कोरोना संकट के कारण दहशत का माहौल है. इस बीच मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेरठ मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए ले जाए जा रहे तीन मरीजों के सैंपल बंदरों ने छीन लिए. बाद में मरीजों के सैंपल दोबारा लिए गए.
बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार की है जिसको लेकर शहर में यह चर्चा थी कि बंदरों के एक समूह ने जो सैंपल लैब टेक्निशियन के हाथ से छीना, वह कोरोना की जांच के लिए था. इससे लोग इस बात से डरे हुए थे कि कहीं सैंपल से बंदर संक्रमित न हो जाएं और उनसे इलाके में संक्रमण न फैल जाए.
हालांकि मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एसके गर्ग ने इस बात से इंकार किया है कि बंदरों द्वारा छीने गए सैंपल कोरोना मरीजों के थे. उन्होंने कहा कि बंदरों के एक समूह ने जो सैंपल लैब टेक्निशियन के हाथ से छीना, वे कोरोना की जांच के लिए नहीं थे. वे शुगर आदि सामान्य जांचों के सैंपल थे.
गर्ग ने कहा कि इस घटना से खतरे की कोई बात नही है. फिलहाल,संबंधित मरीजों के सैंपल दोबारा लेकर भेजे गए हैं. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बंदरों ने जांच के लिए मेरठ के एलएलआरएम लैब ले जा रहे कर्मचारियों से तीन मरीजों के सैंपल छीन लिए. गुरुवार को इसका एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में बंदर पेड़ पर बैठे हैं और सैंपल कलेक्शन किट चबा रहे हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/religious-places-to-open-in-bengal-from-june-1/