Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 372 पॉजिटिव मरीजे मिले

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 372 पॉजिटिव मरीजे मिले

0
1802

लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त होने की कगार पर है लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. महाराष्ट्र के बाद देश के सबसे प्रभावित राज्य गुजरात में कोरोना के मामले लगातार अपनी गति से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 372 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 15944 पहुंच गई है.

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण गुजरात में 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं पिछले एक दिन में इस महामारी पर 608 मरीजों ने विजय पाई है और वे ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब तक राज्य में कुल 980 लोगों की जान कोरोना के कारण हो चुकी है जबकि कुल 8,609 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

ताजा मामले में सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से है जहां 253 नए मामले मिले हैं. वहीं सूरत में 45, वडोदरा में 34, गांधीनगर में 8, मेहसाणा-छोटा उदेपुर में 7-7, कच्छ में 4, नवसारी में 2 और बनासकांठा-राजकोट-अरावली-पंचमहल-महिसागर-खेड़ा-भरूच-साबरकांठा-वलसाड-जूनागढ़-सुरेंद्रनगर में 1-1 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

गुजरात में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद से मिले हैं. अहमदाबाद में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 11,597 हो गई है. वहीं अब तक सूरत में 1510, वडोदरा में 981, गांधीनगर में 249, महिसागर में 114, भावनगर में 120, राजकोट में 105, मेहसाणा में 112, बनासकांठा में 104, अरावली में 103, साबरकांठा में 98, आनंद में 97, पंचमहाल में 82, कच्छ में 79, पाटन में 76, खेड़ा में 66 कुल मामले सामने आ चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-test-sample-monkey/