Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 1106 नए मामले, महाराष्ट्र में एक दिन में 116 की मौत

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 1106 नए मामले, महाराष्ट्र में एक दिन में 116 की मौत

0
619

महाराष्ट्र तमिलनाडु और गुजरात के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अचानक से तेज हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राजधानी में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 398 तक पहुंच गया है. इस घातक वायरस के संक्रमण के कारण पिछले एक महीने में 82 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में 1,106 नये मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार के पार हो गई है. उधर महाराष्ट्र में एक दिन में 116 लोगों की मौत हुई जो एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 82 मौत में से 13 लोगों की मौत 27 मई को हुई है. सिसोदिया ने कहा, ‘बाकी के 69 लोगों की मौत 34 दिन में हुई है. ये मामले विभिन्न अस्पतालों द्वारा देर से सूचित करने या अधूरी सूचनाएं देने के कारण, अब जा कर दर्ज किए जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि इन 69 मौतों में से 52 लोगों की मौत सफदरजंग अस्पताल में हुई है.

जैन ने बताया कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,106 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 17 हजार के पार हो गई है. उन्होंने बताया कि इस संक्रमण से अब तक 7,846 लोग उबर चुके हैं. यह पहला मौका है जब दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक दिन में 1100 से अधिक आये हैं. इससे पहले दिल्ली में 28 मई को 1,024 मामले सामने आए थे.

जैन ने बताया कि अस्पतालों में करीब 21 हजार बिस्तर उपलब्ध हैं, निजी स्वास्थ्य केंद्रों में 1400 जबकि सरकारी अस्पतालों में 3700 बिस्तर उपलब्ध हैं. सिसोदिया ने लोगों से अपील की कि दहशत में आने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार ने सभी इंतजाम किए हैं.

उधर तमिलनाडु में भी लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं जबकि महाराष्ट्र में लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में 116 लोगों की मौत हुई है जो एक दिन के लिहाज से सर्वाधिक है. वहीं राज्य में 2685 नए मामले सामने आए हैं जिससे महाराष्ट्र में 62,228 पॉजिटिव मामले हो चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/372-positive-cases-in-last-24-hours-in-gujarat/