Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली-एनसीआर में फिर से भूकंप के झटके, 4.6 की थी तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में फिर से भूकंप के झटके, 4.6 की थी तीव्रता

0
1428

देश में जारी लॉकडाउन के बीच पिछले कुछ समय से दिल्ली-एनसीआर भूकंप का केंद्र बना हुआ है. इस बीच शुक्रवार रात एकबार फिर दिल्ली-एनसीआर भूकंप से हिल गया. देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल में भूकंप की 4.6 की तीव्रता आंकी गई है. भूकंप के बाद राजधानी में लोग अपने घरों से निकल गए.

दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं हरियाणा के रोहतक में भूकंप का केंद्र रहा है. रात 9.08 बजे आए इस भूकंप के झटके करीब 10 से 15 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 4.6 आंकी गई है. वहीं सतह से पांच किलोमीटर अंदर इसकी गहराई बताई जा रही है.

पिछले कुछ दिनों में देश की राजधानी में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 15 मई को दिल्ली में भूकंप का झटका महसूस किया गया. हालांकि, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता केवल 2.2 थी. इससे पहले 10 मई को दोपहर में करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही थी.

वहीं 12 और 13 अप्रैल को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 12 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी, जबकि 13 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी. दोनों भूकंप के झटकों का केंद्र दिल्ली ही था. हालांकि इन सब में आज के झटके सबसे तेज थे. मालूम हो कि देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू है और लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में भूकंप आने के बाद लोगों को घर से आने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/famous-astrologer-bejan-daruwala-is-no-more/