Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पुलिस से बचने का चोर ने अपनाया अनोखा तरीका, मुझे कोरोना है

पुलिस से बचने का चोर ने अपनाया अनोखा तरीका, मुझे कोरोना है

0
435

बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए कोरोना को हथियार बना लिया है. मेरठ के दिल्ली रोड अग्रसेन भवन में डेयरी में चोरी करने घुसे बदमाश को शुक्रवार तड़के लोगों ने दबोच लिया. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बदमाश को थाने ले जाने का नंबर आया तो शातिर ने चाल चल दी. पुलिस से कह दिया कि मुझे कोरोना है. हाथ लगाया तो तुमको भी संक्रमण हो जाएगा. इसके बाद पुलिस के पसीने छूट गए. न तो आरोपी को पकड़ा और गाड़ी में बैठने का इशारा किया गया. इसी बीच आरोपी पुलिस के सामने फरार हो गया.

मिल रही जानकारी के अनुसार मेरठ में दिल्ली रोड स्थित एक गोशाला में रात करीब 1:30 बजे कुछ बदमाश घुस आए और एक गोवंश को खोलकर बाहर ले जा रहे थे इसी बीच लोगों ने इन्हे पकड़ लिया. पुलिस को देखते ही बदमाश चिल्लाया कि वो कोरोना मरीज है, उसे हाथ मत लगाना. छह पुलिसकर्मी मौके पर थे, लेकिन किसी ने भी उसे नहीं पकड़ा. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे तक चेक कर लिए और आरोपी गोवंश ले जाते हुए दिखाई दिए, लेकिन पुलिस ने आरोपी को हाथ नहीं लगाया.

इस मामले को लेकर मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि प्रकरण जानकारी में नहीं आया है. यदि ऐसा है तो इस मामले की जांच की जाएगी और पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों की लापरवाही है या नहीं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/yashwant-sinhas-question-on-the-depositions-what-about-the-organizers-of-namaste-trump/