Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार में RJD के मार्च पर पर तकरार, महागठबंधन में पड़ी दरार

बिहार में RJD के मार्च पर पर तकरार, महागठबंधन में पड़ी दरार

0
329

बिहार के गोपालगंज में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर अब विपक्षी महागठबंधन में तकरार शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल जहां गोपालगंज हत्याकांड के आरोपी जदयू विधायक की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर उतरने की कोशिश कर रही है, लेकिन राजद के दूसरे सहयोगियों को तेजस्वी यादव का आंदोलन रास नहीं आ रहा है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और आरएलएसपी ने राजद द्वारा इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाए जाने पर सवाल उठाए जाने लगे हैं.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने इस मामले को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी की नियत पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आखिर तेजस्वी यादव अकेले लकीर क्यों खींचना चाहते हैं. एक जाति विशेष के लिए आंदोलन क्यों कर रहे हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि दूसरे सहयोगियों को साथ लेकर बड़ा आन्दोलन किया होता. बिहार में और भी घटनाएं घटी हैं, शायद तेजस्वी हम लोगों को कम आंक रहे हैं.

वहीं तेजस्वी यादव को आरएलएसपी ने नसीहत दी है. आरएलएसपी के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि किसी एक समुदाय या एक घटना को सिर्फ मुद्दा न बनाएं. किसी भी समुदाय और किसी भी जिला का मामला हो, इसे उठाने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज के साथ-साथ गया और जहानाबाद के मामले पर भी चर्चा हो. आरएलएसपी ने साफ शब्दों में तेजस्वी को चेताया कि किसी जाति विशेष पर ही सीमित न हों. नेता प्रतिपक्ष होने के नाते तेजस्वी हत्या के हर मामले को उठाए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/supreme-court-gives-a-big-blow-to-congress-leader-refuses-to-cancel-fir-lodged/