गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिली है. पिछले दो दिनों से मौत के आंड़कों में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन शनिवार को एकबार फिर मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली. गुजरात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 412 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान महामारी के कारण 27 लोगों की मौत हुई है.
गुजरात में ताजा मामलों के बाद कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,356 तक पहुंच गई है. वहीं शनिवार को गुजरात में 621 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. वहीं स्वास्थ्य विङाग के मुताबिक अब तक राज्य में 2,05,780 लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.
अहमदाबाद में कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि देखी गई है. शनिवार को अहमदाबाद में 284 नए मामले सामने आए जिससे यहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या 11,881 तक पहुंच गई है. वहीं सूरत में 55, वडोदरा में 28, गांधीनगर में 12, अरावली में 6, बनासकांठा में 3, राजकोट-पंचमहल-साबरकांठा-आणंद में 3-3, पाटण-जामनगर-छोटा उदयपुर-भावनगर में 2-2 और भावनगर, कच्छ, अमरेली में एक-एक मामले सामने आए हैं.
अहमदाबाद के बाद सूरत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं. सूरत में अब तक 1565, वडोदरा में 1009, गांधीनगर में 261, महिसागर में 115, भावनगर में 122, राजकोट में 108, मेहसाणा में 112, बनासकांठा में 107, अरावली में 109, साबरकांठा में 101, आनंद में 99, पंचमहल में 85, कच्छ में 80, पाटण में 78 और खेड़ा में 66 पॉजिटिव मामले मिले हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockdown-contnue-in-india-amid-of-corona-4/