इधर भारत-चीन सीमा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है कि उधर नेपाल अलग ही ताव में नजर आ रहा है. नेपाल ने हालिया फैसले में भारत के तीन हिस्से को अपने नक्शे में जगह दी है. नेपाल सरकार ने नए राजनीतिक नक्शे के संबंध में संविधान संशोधन बिल अपनी संसद में पेश किया है जिसमें भारत के तीन हिस्सों को नेपाल में दिखाया गया है.
नेपाल की कानून मंत्री शिवमाया तुंबाहंफे ने नए नक्शे के संबंध में संसद में बिल पेश किया है. नेपाल के इस नए नक्शे में भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को भी शामिल किया गया है. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद उभरकर सामने आया है.
बीते कुछ दिनों से नेपाल के साथ भारत के संबंधों में तल्खियां बढ़ी हैं. हालांकि नेपाल भारत का पुराना मित्र रहा है. नेपाली कांग्रेस नेपाल के नक्शे को अपडेट करने के लिए संविधान संशोधन का समर्थन कर रही है. लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी के विवादित क्षेत्रों को अपने क्षेत्र में शामिल करना चाहती है. यह कदम नेपाल के नक्शे को बदलने के लिए उठाया जा रहा है.
इससे पहले नेपाल ने अपने नए राजनीतिक नक्शे में भारतीय क्षेत्र को अपना हिस्सा बताया था. नेपाल कैबिनेट की बैठक में भूमि संसाधन मंत्रालय ने नेपाल का यह संशोधित नक्शा जारी किया था. जिस वक्त यह नक्शा जारी किया गया, उस वक्त मौजूद कैबिनेट सदस्यों ने इस नक्शे में समर्थन में मत दिया था. लेकिन तब भारत की तीखी प्रतिक्रिया के बाद उसने अपने फैसले पर रोक लगा दी थी लेकिन अब ताजा मामले में उसने भारत के तीन हिस्सों को अपना करार देकर विवाद को नया रंग दिया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-corona-hospital-story/