देश में 1 जून से नई रियायतों के साथ लॉकडाउन 5.0 शुरू होने जा रहा है. हालांकि इससे पहले देश में कोरोना की रफ्तार खतरनाक हो चुकी है. महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात में भी कोरोना के मामले रोज बढ़ते जा रहे हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 438 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 31 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा रविवार को 689 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. गुजरात में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 16794 तक पहुंच गई है. वहीं राज्य में कुल मौतों की संख्या 1038 हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 9917 हो गई है.
बीते 24 घंटे में अहमदाबाद में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. ताजा आंकड़े के मुताबिक, अहमदाबाद में 299, सूरत में 55, वडोदरा में 34, गांधीनगर में 13, सुरेन्द्रनगर में 5, बनासकांठा में 4, राजकोट में 4, वलसाड में 4, पंचमहल में 3, खेड़ा में 3, मेहसाणा में 2, भरूच में 2, सब्त में 2, अरावली, पाटण, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर और अमरेली 1-1 मामले सामने आए हैं.
लॉकडाउन 5.0 में मिली है रियायतें
उधर रविवार को 1 जून से शुरू हो रहे लॉकडाउन 5.0 के लिए राज्य में रियायतों के बारे में बताया गया. शहर के कुछ क्षेत्रों को माइक्रो केंटनमेंट के रूप में घोषित किया जाएगा जहां कोई छूट नहीं दी जाएगी. इन क्षेत्रों में केवल सब्जियां, दूध और दवाएं उपलब्ध होंगी लेकिन अन्य कोई रियायत नहीं दी जाएगी.
वहीं अहमदाबाद के पुलों को खोलने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है जो पिछले कुछ समय से बंद है. सोमवार से पुल चालू हो जाएगा. राज्य में कल से बस सेवाएं शुरू हो जाएंगी. एसटी और एएमटीएस और बीआरटीएस सेवाएं भी कल से अहमदाबाद में शुरू होने जा रही हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bus-service-between-ahmedabadgandhinagar-will-start-from-tomorrow/