Gujarat Exclusive > राजनीति > सपा नेता का बड़ा आरोप, पूंजीपतियों के दबाव में तालाबंदी खत्म करने का फैसला

सपा नेता का बड़ा आरोप, पूंजीपतियों के दबाव में तालाबंदी खत्म करने का फैसला

0
803

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने योगी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूंजीपतियों के दबाव में आकर सरकार ने लॉकडाउन खोलने का फैसला किया है. सरकार के इस कदम से पूंजीपतियों को फायदा पहुंचेगा. जबकि आम आदमियों के लिए काफी नुकसानदेह साबित होगा.

आर्थिक गतिविधियों को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए आज यानी 1 जून से लॉकडाउन को खोला जा रहा है. इसे लॉकडाउन 5 या अनलॉक-1 कहा जा रहा है. इस फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि जब 500 मामले थे तब देश में सख्त तालाबंदी लागू की थी लेकिन अब पूरे देश में कोरोना के मामले 2 लाख के पास पहुंच चुका है तो तालाबंदी को खत्म करने का फैसला लिया गया है.

गौरतलब हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8392 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 230 मरीजों को जान गंवानी पड़ी है. देश में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 90 हजार 534 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-said-doctors-victory-in-the-fight-against-corona-sure/