Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का घातक कहर: 24 घंटों में 8171 नए मामले, 204 लोगों की मौत

कोरोना का घातक कहर: 24 घंटों में 8171 नए मामले, 204 लोगों की मौत

0
1513

भारत में कोरोना मामलों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 8,171 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 204 लोगों की मौत हुई है. नए आकड़े सामने आने के बाद अब देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,98,706 हो गई है, जिनमें से 97,581 एक्टिव मामले हैं, 95,527 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है.

तालाबंदी से मिली छूट के बाद कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे रहे हैं. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 70 हजार, दिल्ली और तमिलनाडु में 20 हजार के पार हो गई है. कोरोना देश के 28 राज्यों में दस्तक दे चुका है. इसकी चपेट में 7 केंद्र शासित प्रदेश भी आ चुके हैं. इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी और दादरा व नगर हवेली शामिल हैं.

गुजरात में कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना की रफ्तार जस की तस बनी हुई है. लॉकडाउन 5.0 में रियायतों के बीच गुजरात में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 17 हजार को पार कर गई है. तमाम कोशिशों के बावजूद पीएम मोदी के गृह राज्य में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुजरात में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,217 हो गई है. वहीं अब तक राज्य में कोरोना से 1063 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 25 लोगों की मौत हुई. वहीं पिछले एक दिन में कोरोना के 423 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि अब तक गुजरात में कोरोना के 10780 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-fight-for-black-and-white-in-america-trump-said-army-will-have-to-take-off-if-they-do-not-agree/