Gujarat Exclusive > राजनीति > मंहगा पड़ा CAA का विरोध, उपाध्यक्ष पद से हटाए गए नेताजी के पोते चंद्र कुमार बोस

मंहगा पड़ा CAA का विरोध, उपाध्यक्ष पद से हटाए गए नेताजी के पोते चंद्र कुमार बोस

0
1473

इसी साल केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन लाई थी. जिसका काफी ज्यादा विरोध हुआ था. देश में कोरोना काल से ठीक बिल्कुल पहले तक देश के अलग-अलग हिस्सों में इस कानून का विरोध किया जा रहा था. इस कानून को संविधान विरोधी बताया जा रहा है. कानून को लेकर अपने ही पार्टी को सवालों के घेरे में खड़ा करने वाले पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस को उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है. माना जा रहा है कि पार्टी विरोधी स्टैंड के कारण उनसे जिम्मेदारी छीनी गई है.

गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश इकाई में बड़ा फेरबदल किया है. करीब आधे दर्जन से ज्यादा नेताओं को हटाते हुए नए नेताओं को प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री और सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है.

बॉलीवुड अभिनेत्री अग्निमित्रा पॉल को महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. पश्चिम बंगाल बीजेपी इकाई की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कुल 12 नेताओं को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. जिसमें बैरकपुर से सांसद अजुर्न सिंह, बांकुड़ा से सांसद सुभाष सरकार, देबाशीश मित्र, राजकमल पाठक, रितेश तिवारी प्रमुख हैं.

इतना ही नहीं पार्टी ने कुल पांच नेताओं को प्रदेश महामंत्री बनाया है. जिसमें पुरुलिया लोकसभा सीट से सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी, रथिन बसु, संजय सिंह, सयांतन बसु हैं. 10 नेताओं को प्रदेश सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है. जिसमें विधायक सब्यसाची दत्ता, तुषार मुखर्जी, अरुण हल्दर, दीपांजन गुहा, विवेक सोनकर आदि शामिल हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/example-of-humanity-workers-stranded-in-chennai-reached-by-plane/