देश में कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन-05 के बीच अब राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर रियायतें देने शुरू की है. ऐसे में तमिलनाडु सरकार ने नई गाइडलाइन के साथ सैलून खोलने की अनुमित दी है. लेकिन राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि बाल कटवाने वाले हर आदमी को अपना आधार कार्ड दिखाना जरूरी होगा. साथ ही साथ सैलून के मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वह आने तमाम ग्राहक का नाम, नंबर, पता, और आधार कार्ड का रिकार्ड अपने पास रखे.
तमिलनाडु में 1 जून से सभी सैलून और ब्यूटी पॉर्लर खोलने की इजाजत दी गई है. जून की पहली तारीख को राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक सैलून खुले नजर आए जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, साफ़-सफाई, फेस मास्क और दस्तानों के साथ ही ग्राहकों की बाल कटिंग की गई. इतना ही नहीं सैलून में सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ को ही आने की इजाजत होगी. नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
तमिलनाडु में लगातार कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद तमिलनाडु देश का दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य बन गया है. राज्य में सोमवार को 11 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 184 पहुंच गई. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 23,495, पहुंच गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/on-completion-of-125-years-of-cii-pm-modi-addresses-the-annual-session/