दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आज एक बार फिर से दिल्ली कोरोना ऐप लॉन्च करते हुए दिल्लीवासियों को कोरोना से चिंता नहीं करने की अपील की. वहीं दूसरी तरफ जानकारी मिल रही है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय के 13 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
मिल रही जानकारी के अनुसार 28 मई को एलजी अनिल बैजल के एक जूनियर असिस्टेंट कोरोना से संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद ऑफिस स्टाफ के 40 लोगों की कोरोना परिक्षण के लिए नूमने भेजे गए थे. आज रिपोर्ट आने के बाद 13 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
बताया जा रहा है कि सबसे पहले जो जूनियर असिस्टेंट कोरोना की चपेट में आया था वह सिविल लाइंस में एलजी सविवालय के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक बंगले में स्थित शिकायत सेल में तैनात था. ये बंगला स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के बंगलों के बिल्कुल करीब में ही स्थित है.
गौरतलब हो कि दिल्ली में 2 मार्च को पहला मामला आया था. 31 मार्च तक यह संख्या 120 तक पहुंच गई थी. अप्रैल 30 तक दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 3515 हो गई. 1 जून को मामला 20 हजार के पार पहुंच गया और मरने वालों की संख्या पांच सौ के पार हो गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mother-of-congress-leader-shakti-singh-gohil-passed-away/