Gujarat Exclusive > गुजरात > PM मोदी ने गुजरात के CM को ‘निसर्ग’ से निपटने के लिए दिया हर संभव मदद का भरोसा

PM मोदी ने गुजरात के CM को ‘निसर्ग’ से निपटने के लिए दिया हर संभव मदद का भरोसा

0
486

चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ को लेकर महाराष्ट्र और गुजरात में लगातार खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और राज्य सरकारें एनडीआरएफ के साथ मिलकर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए मुस्तैद हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की है. पीएम मोदी ने दोनों प्रदेशों के सीएम को इस तूफान से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

उधर के सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के लोगों से अगले दो दिनों तक घरों में रहने की अपील की है. वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. चक्रवाती तूफान निसर्ग के चलते महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा दमन और दीव और दादर और नगर हवेली पर भी खतरा मंडरा रहा है.

पीएम मोदी ने इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख से इस विषय पर चर्चा की. इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. तूफ़ान के ख़तरे से निपटने के लिए गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाक़ों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

 

वहीं एनडीआरएफ के अलावा नौसेना और कोस्ट गार्ड के जवान भी महाराष्ट्र में किसी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार हैं. चार जून तक एहतियातन मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है. आम लोगों को भी तटीय इलाक़ों से दूर रहने को कहा गया है. गुजरात के अहमदाबाद जिले में तेज हवाओं के साथ मौसम बदलते दिखाई दे रहा है. कल चक्रवाती तूफ़ान समुद्री तट से टकराएगा. महाराष्ट्र और गुजरात तट पर 3 जून को निसर्ग तूफान के टकराने की पूरी सम्भावना है. खबरों के मुताबिक दोनों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एनडीआरएफ की 40 टीमों को लगाया गया है और अन्य टीमों को भी वहां विमानों के जरिए पहुंचाया जा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jessica-lal-murder-case-convict-manu-released-from-jail/