Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 415 नए मामले लेकिन राज्य में केवल 4646 सक्रिय मरीज

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 415 नए मामले लेकिन राज्य में केवल 4646 सक्रिय मरीज

0
1014

यूं तो गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं पड़ रही है लेकिन राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बहुत कम रह गई है. गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 415 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 29 लोगों की जान गई है. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 17632 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक गुजरात में कुल 1092 लोग कोरोना के कारण यहां जान गंवा चुके हैं.

हालांकि राहत की बात ये है कि राज्य में एक दिन में 1114 मरीज ठीक होकर घर लौटे. गुजरात में सक्रिय रोगियों के प्रतिशत में एक चौंकाने वाली गिरावट देखी गई है. राज्य में अब केवल 4646 सक्रिय मामले हैं जबकि अस्पताल से छुट्टी पा चुके रोगियों की कुल संख्या 11894 है. इनमें से 62 मरीज गंभीर स्थिति में हैं और 4584 मरीजों की स्थिति स्थिर हैं. रिकवरी दर में निरंतर बढ़ोतरी देखने को मिली है. 15 दिन पहले राज्य में सक्रिय मामलों का प्रतिशत 53.19 प्रतिशत था जो अब घटकर 26.35 फीसदी रह गया है.

पिछले 24 घंटों में दर्ज 415 मामलों में से 279 अहमदाबाद, सूरत से 58, वडोदरा से 32, गांधीनगर से 15, मेहसाणा से 5, भावनगर-भरूच-दाहोद से 4-4, खेड़ा से 3, पंचमहल-कच्छ-सुरेंद्रनगर से 2-2, बनासकांठा-पाटन-नर्मदा-वलसाड और नवसारी से 1-1 मामले सामने आए. आज कोरोना के कारण राज्य में 29 लोगों की मौत हुई. इनमें से 24 की मौत अहमदाबाद में हुई. पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद से 1019 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jessica-lal-murder-case-convict-manu-released-from-jail/