Gujarat Exclusive > राजनीति > मध्य प्रदेश उपचुनाव, कांग्रेस के प्रस्ताव को PK ने किया नामंजूर

मध्य प्रदेश उपचुनाव, कांग्रेस के प्रस्ताव को PK ने किया नामंजूर

0
1547

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बागी होने पर मध्य प्रदेश में सत्ता की सुख भोग रही कांग्रेस के हाथों से सत्ता निकल गई थी. जिसके बाद एक लंबे सियासी ड्रामे और सियासी दांव पेच के बाद कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद एक बार फिर एमपी में शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने. लेकिन 24 सीटों पर एक बार फिर से उपचुनाव होने वाला है. जिसमें कांग्रेस अपने सत्ता को वापस पाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसके लिए उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को जिम्मेदारी दी थी लेकिन पीके ने कांग्रेस के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

कांग्रेस जहां 24 सीटों पर जीत के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. वहीं सत्ता का सुख भोग रही बीजेपी अपना सत्ता गवांना नहीं चाहती. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने दावा करते हुए कहा था कि आने वाले उपचुनावों में कांग्रेस सभी 24 सीटें जीतने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी प्रशांत किशोर के साथ बातचीत कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर पहले भी कांग्रेस के लिए काम कर चुके हैं. इसलिए उपचुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्रों का सर्वेक्षण और सोशल मीडिया कैम्पेनिंग की रणनीति पर वे काम कर सकते हैं. लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी का ऑफर ठुकरा दिया है. किशोर ने कांग्रेस के इस ऑफर को दोटूक लहजे में ठुकराते हुए कहा कि वे इस तरह टुकड़ों-टुकड़ों में काम नहीं कर सकते हैं.

दरअसल, उपचुनाव में 24 में से 16 सीटें ग्वालियर-चंबल संभाग की हैं. इन सभी सीटों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रभुत्व है. ऐसे में कांग्रेस को भी पता है कि उसके पास संभाग में कोई कद्दावर नेता नहीं हैं. ऐसे में उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस को सटीक चुनावी रणनीति बनानी होगी. सिंधिया के समर्थक इन इलाकों में उनके नाम पर ही चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. अगर बीजेपी के खाते में सिर्फ यहीं 16 सीटें चली जाती हैं तो भी प्रदेश में सरकार बरकरार रहेगी. इसलिए कांग्रेस चाहती है कि सिंधिया के प्रभुत्व वाली सीटों पर सटीक रणनीति बनाकर सिंधिया की घेराबंदी की जाए.

भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित कई दलों के लिए चुनावी रणनीति बनाने के अनुभवी प्रशांत किशोर ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के लिए काम करने की बात से इनकार कर दिया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, किशोर ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कैप्टन अमरिंदर सिंह चौहान के कहने पर उन्होंने पार्टी के लिए पहले अपनी सेवाएं दी थीं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/encounter-between-security-forces-and-terrorists-in-pulwama-3-terrorists-killed/