Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जारी है कोरोना का घातक कहर, 24 घंटों में दर्ज हुए 9 हजार से ज्यादा नए मामले

जारी है कोरोना का घातक कहर, 24 घंटों में दर्ज हुए 9 हजार से ज्यादा नए मामले

0
1297

भारत में कोरोना वायरस का घातक कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबित देश भर में पिछले 24 घंटे में पहली बार 9 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं. आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 9304 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि देश में 260 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई है. ताजा आकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में इस वायरस की वजह से छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. आज जारी आकड़े के बाद देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 16 हजार 919 हो गई है.

जिसमें 106737 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 6075 मरीजों की मौत हो गई है और 104106 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में दिख रहा है. वहीं दूसरे पायदान पर गुजरात है.

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 485 नए मामले आए हैं, जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से लड़कर 318 मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह राज्य में अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की कुल संख्या संख्या 12212 पहुंच गई है. कुल मिलाकर राज्य में रिकवरी रेट 67.40 प्रतिशत पहुंच चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-will-talk-to-industrialist-rajiv-bajaj-focus-on-the-declining-economy/