Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तो क्या भारत में नवंबर-दिसंबर में ही आ गया था कोरोना वायरस ?

तो क्या भारत में नवंबर-दिसंबर में ही आ गया था कोरोना वायरस ?

0
1448

भारत में नवंबर दिसंबर का महीना सर्दियों का होता है. तब देश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी पड़ती है जिसकी वजह से सर्जी और जुकाम होना आम बात हो जाती है. हालांकि अगर पिछले साल नवंबर दिसंबर में आपको सर्दी या जुकाम हुआ था तो ये खबर आपके लिए है. भारतीय वैज्ञानिकों का अनुमान है कि भारत में कोरोना वायरस नवंबर-दिसंबर 2019 से ही फैलना शुरू हो गया था.

भारत में कोरोना वायरस के इंडियन स्ट्रेन का MRCA (मोस्ट रिसेंट कॉमन एन्सेस्टर) 26 नवंबर और 25 दिसंबर के बीच पैदा होने का अनुमान है. ये हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर सेलुलर ऐंड मॉलिक्यूलर बायॉलजी के वैज्ञानिकों का कहना है. देश के टॉप रिसर्च इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि वुहान से निकले कोरोना वायरस के पहले वाला वायरस 11 दिसंबर 2019 तक फैल रहा था.

दरअसल एमआरसीए नामक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि तेलंगाना और भारत के अन्य राज्यों में वायरस का जो स्ट्रेन फैल रहा है उसकी उत्पत्ति 26 नवंबर और 25 दिसंबर के बीच हुई थी. हालांकि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी को केरल में दर्ज किया गया था.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत में 30 जनवरी से पहले ही कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी थी. हालांकि इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा सकता है क्योंकि तब देश में कोरोना टेस्ट बहुत कम हो रहे थे. सीसीएमबी के वैज्ञानिकों ने न सिर्फ कोरोना वायरस की टाइमिंग का अनुमान लगाया है बल्कि एक नए स्ट्रेन का भी पता लगाया है. वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए स्ट्रेन को क्लेड I/A3i नाम दिया है. ये नया स्ट्रेन महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, दिल्ली समेत देशभर में बड़े पैमाने पर फैल रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-talks-to-scott-morisson/