Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना 492 नए मामले, बीते 24 घंटे में 33 लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना 492 नए मामले, बीते 24 घंटे में 33 लोगों की मौत

0
1182

लॉकडाउन के बाद अब देश में अनलॉक की स्थिति है. धीरे-धीरे लोग समान्य जीवन की ओर बढ़ रही हैं. हालांकि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है. गुजरात में भी लगातार कोरोना के नए मामलों के आने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में 492 मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान इससे 33 लोगों की मौत हुई है.

बीते 24 घंटे में गुजरात में 455 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 18,609 हो गई है. वहीं अब तक राज्य में कोरोना वायरस को हराकर 12,667 लोग घर जा चुके हैं. गुजरात में अब तक सर्वाधिक मामले अहमदाबाद में देखने को मिले हैं लेकिन अब राज्य के दूसरे जिलों में भी संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है.

गुजरात के विभिन्न जिलों में कुल 2,20,695 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इसमें से 2,13,262 व्यक्ति होम क्वारेंटाइन हैं और 437433 व्यक्तियों को सुविधाजनक क्वारंटाइन में रखा गया है.

वहीं देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, भारत देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2,16,919 हो गई है. वहीं अब तक 6075 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/adani-group-news/