मौका था पर्यावरण दिवस का लेकिन इस मौके को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बयान से अलग सुर्खियां दे दी. इस कार्यक्रम में पहुंची सीएम ममता ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. ममता बनर्जी ने कहा कि एक आपदा के समय मैं सभी से आग्रह करूंगी कि वे राजनीति में शामिल न हों और यह सुनिश्चित करें कि लोगों को राहत मिले.
उन्होंने कहा, मुझे दुख होता है, जब हम लोगों को त्रासदी से बचाने के लिए काम कर रहे थे और एक पार्टी लगातार अभियान चला रही है कि “उन्हें बंगाल में सत्ता से हटा दें, हमें वोट दें.” ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा, “क्या यह राजनीति का समय है?”
ममता बनर्जी ने कहा, “मुझे वास्तव में बुरा लग रहा है कि जब हम COVID-19 और अम्फन के खिलाफ लड़ रहे हैं और जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं, तो कुछ राजनीतिक दल हमें हटाने के लिए कह रहे हैं. मैंने कभी नहीं कहा कि पीएम (नरेंद्र) मोदी को दिल्ली से हटा दिया जाए.” पिछले तीन महीनों से वे कहाँ थे? हम जमीन पर काम कर रहे थे. बंगाल COVID और साजिश दोनों के खिलाफ जीत जाएगा,”
ममता ने अपने संबोधन में आगे प्रवासी मजदूरों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रवासी मजदूरों को लेकर हंगामा कर रहे हैं लेकिन हमें पैसा नहीं दे रहे हैं. हमने उनके ट्रेन और बस का किराया चुकाया. करीब 10 लाख प्रवासी मजदूर वापस बंगाल लौट चुके हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-4/