गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. जहां एक तरफ चुनाव से पहले एक नहीं बल्कि कांग्रेस को कई बड़े झटके लग चुके हैं. वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने दलबदलू नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि “मैं लड़ने में विश्वास करता हूं. चुनाव आयोग को अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए” ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होता इसलिए चुनाव से बिल्कुल पहले दल-बदल होता है. चुनाव से पहले पार्टी बदलने वाले लोगों का स्टिंग कर उनको बेनकाब करना चाहिए.
राज्यसभा चुनाव से बिल्कुल पहले कांग्रेस विधायकों को खरीदने के मामले को लेकर नाराज हार्दिक पटेल ने कहा, ” दिन प्रतिदिन गलत हो रहा है.” यह ऐसे विधायकों के विरोध होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में होने के बाद भी मैं कह रहा हूं कि ऐसे लोगों के खिलाफ जमकर बोलना चाहिए जो नहीं हो रहा है.
19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेसी विधायक दलबदल कर रहे हैं. अबतक कांग्रेस के 8 विधायकों ने इस्तीफा देकर कांग्रेस के लिए राज्यसभा का रास्ते कठिन बना दिया है. लेकिन कांग्रेस डेमेज कंट्रोल को खत्म करने के लिए जोन वाइज वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी है.
गौरतलब हो कि गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटों पर 19 जून को चुनाव होना है. बीजेपी ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से दो प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी ने अभय भारद्वाज, रामिला बारा और नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-mla-said-patidar-mla-cannot-even-think-of-going-to-congress/