Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस के विधायकों को ठहराने वाले रिसॉर्ट के खिलाफ केस दर्ज

गुजरात कांग्रेस के विधायकों को ठहराने वाले रिसॉर्ट के खिलाफ केस दर्ज

0
1436

गुजरात में कोरोना संकट के बीच राजनीतिक उथल-पुथल तेज हो गई है. राज्य सभा चुनावों से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच जोर-आजमाइश तेज हो गई है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस के विधायक जिस रिसॉर्ट में रुके हुए थे उसके खिलाफ राजकोट पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने 8 जून से पहले रिसॉर्ट खोलने के मामले में कार्यवाही की है.

सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, 8 जून से सभी मॉल्स और होटल, रेस्टोरेंट खुलने थे लेकिन उससे पहले ही राजकोट के नील सिटी रिसॉर्ट खुलने के मुद्दे के बाद राजकोट पुलिस ने उसके मालिक और मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक अभी मॉल्स और होटल रेस्टोरेंट नहीं खुल सकते हैं.

गुजरात में राज्यसभा चुनाव होने है और इससे पहले ही अबतक अब तक कांग्रेस के 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है. कर्जन से विधायक अक्षय पटेल, कपराडा से जीतू चौधरी ने पार्टी को अलविदा कहा था. इसके बाद मोरबी से विधायक ब्रिजेश मेरजा ने भी अपना इस्‍तीफा स्‍पीकर को भेज दिया है.

गुजरात में जारी राजनीतिक घमासान के बीच अब तक कांग्रेस के 8 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं जिसकी वजह से कांग्रेसी विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए ज़ोन वाइज नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. राज्यसभा के कांग्रेस के उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी को मध्य जोन के विधायकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उत्तर गुजरात के विधायकों की जिम्मेदारी सिद्धार्थ पटेल को सौंपी गई है. वहीं दक्षिण गुजरात के विधायकों की जिम्मेदारी तुषार पटेल को सौंप दी गई है.

गुजरात में राज्यसभा की कुल चार सीटों पर 19 जून को होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोड़-तोड़ चल रही है. कांग्रेस के आठ विधायकों के इस्तीफे देने के बाद अब बीजेपी को तीसरी सीट भी जीतने का पूरा भरोसा हो चला है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भरत सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस तो घर की लड़ाई का शिकार हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/encounter-in-jk-indian-army-2/