Gujarat Exclusive > राजनीति > BJP की वर्जुअल रैली को टक्कर देंगे पप्पू यादव, शुरू की सोशल मीडिया कैंपेन

BJP की वर्जुअल रैली को टक्कर देंगे पप्पू यादव, शुरू की सोशल मीडिया कैंपेन

0
1349

बिहार विधानसभा चुनाव से बिल्कुल पहले बीजेपी ने जन संवाद नाकर वर्चुअल रैली कर चुनावी बिगुल फूंक चुकी है. जहां एक तरफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को 40 लाख से ज्यादा लोगों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया. वहीं दूसरी तरफ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव भी सोशल मीडिया कैंपेन ‘बिहार बचा लो मौका है’ की शुरुआत की.

हाई टेक दौर में जहां बीजेपी हाई टेक चुनावी प्रचार कर रही है वहीं दूसरी तरफ मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी सोशल मीडिया अभियान का आगाज कर राज्यभर में 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं से फेसबुक लाइव के माध्यम से बिहार बचाने की अपील की. इस मौके पर तालाबंदी के दौरान प्रवासी मजूदरों को होने वाली परेशानी को लेकर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया. और मजदूरों को ‘अपराधी’ कहने वाली से सार्वजनिक माफी की मांग की.

तालाबंदी के दौरान लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव बिहार विधानसभा चुनाव से बिल्कुल पहले हरकत में आ गए हैं. माना जा रहा है कि तालाबंदी के दौरान प्रवासी मजदूरों को होने वाली असुविधा को चुनाव में भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया कैंपने का आगाज कर नीतीश सरकार से इस्तीफे की मांग कर छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया.

कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभावित बताया जा रहा है. जहां चुनाव आयोग चुनाव संबंधी कामों में एक बार फिर से जुट गई है वहीं दूसरी तरफ सियासी पार्टी से जुड़े लोग भी चुनाव से बिल्कुल पहले सियासी जमीन तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahuls-poise-on-border-dispute-everyone-knows-the-reality-of-border/