Gujarat Exclusive > राजनीति > मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब, कल होगा कोरोना टेस्ट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब, कल होगा कोरोना टेस्ट

0
1260

राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच एक और दुखद जानकारी मिल रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कोरोना का संकट मंढराने लगा है. रविवार को हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. लेकिन अब उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.

मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सारी मीटिंग्स भी कैंसिल कर दी गई है. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम केजरीवाल को हल्के लक्षण हैं. उन्हें कोरोना है या नहीं ये कल टेस्ट के बाद ही पता चल पाएगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिखे थे. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा था कि दिल्ली की सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली के निवासियों का इलाज होगा जबकि केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pappu-yadav-will-compete-with-bjps-virtual-rally/