पूरी दुनिया जहां एक तरफ कोरोना महामारी से दो-चार हो रही है वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड से अच्छी खबर आ रही है. आखरी मरीजे के कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद न्यूजीलैंड कोरोना मुक्त देश बन गया है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि हमने संक्रमण के प्रसार को रोक लिया है.
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जोसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस वायरस से जुड़ा आखरी मामला 17 दिन पहले आया था और फरवरी के अंतिम सप्ताह के बाद से अब सोमवार ऐसा दिन बन गया है जब देश में किसी भी संक्रमित का इलाज नहीं चल रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ये एक बड़ी कामयाबी है. लेकिन दोबारा क्योंकि कोरोना की यही वास्तविकता है. बावजूद इसके हम पूरी तैयारी में हैं.
करीब 50 लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड में 1504 लोग कोरोना की चपेट में आए थे जबकि 22 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन हालात में आने वाले सुधार के बाद आज मध्यरात्रि से देश को खोलने के दूसरे चरण को लेकर सहमति दे दी है.
गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण की शुरूआत से लगातार सख्त कदम उठाए गए थे. जिसकी वजह से कोरोना पर काबू पाने में कामयाबी हासिल हुई है. इतना ही नहीं विशेषज्ञों का मानना है कि 50 लाख की आबादी वाले इस देश से संक्रमण खत्म होने के पीछे कई वजहे हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/liquor-ban-laws-hurt-gujarat-while-system-pockets-are-heavy/