Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजनाथ ने शिवसेना साधा निशाना, कहा- लगता है सरकार के नाम पर सर्कस चल रहा

राजनाथ ने शिवसेना साधा निशाना, कहा- लगता है सरकार के नाम पर सर्कस चल रहा

0
529

महाराष्ट्र में जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे शिवसेना सरकार पर सवालों की बौधार हो रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 महामारी से निपटने को लेकर महाराष्ट्र की शिवसेना नीत गठबंधन सरकार की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य में सरकार के नाम पर सर्कस हो रहा है.

महाराष्ट्र के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित कर रहे राजनाथ सिंह ने कोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान अलग अलग जगहों पर फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद के कार्यों की सराहना की और शिवसेना द्वारा अभिनेता की आलोचना करने पर सवाल उठाया.

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हालात देखें तो सवाल उठता है कि क्या राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है ? क्या ऐसे हालात के लिए वहां सरकार बनी थी ? ये हो क्या रहा है ? ’’उन्होंने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र की सरकार तीन दलों की सरकार है. जो हो रहा है उसे देख कर लगता है कि सरकार के नाम पर सर्कस हो रहा है.’’

बीजेपी की महाराष्ट्र जन संवाद रैली को संबोधित कर रहे सिंह ने कहा कि विकास का जो दृष्टिकोण महाराष्ट्र सरकार के पास होना चाहिए, वो नहीं है. शिवसेना पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन हुआ, लेकिन गठबंधन के बाद सत्ता की लालसा में बीजेपी को धोखा दिया गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-8-june/